crime Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Uttarakhand

सरकार को चूना लगाने वाले 3 शातिर ठग देहरादून पुलिस ने किए गिरफ्तार। Uttarakhand24×7livenews

खबर राजधानी देहरादून से है जहां केंद्रीय जीएसटी विभाग द्वारा देहरादून पुलिस को एक तहरीर दी गई थी जिसमे तीन शातिर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी ।

इन तीनों ठगों द्वारा देहरादून नशविला रोड के पते पर पहले अपनी फर्जी कंपनी दिखाई गई और बाद में कंपनी में हुई ट्रेड के आधार पर आईटीसी क्लेम कर सरकार को चूना लगाने का काम किया गया ।

बता दें सरकार को इन तीनों ने लगभग 25 करोड़ का चूना लगाया है ,यही नहीं अपनी फर्जी कंपनी की ट्रेड को मात्र 8 महीने में 120 करोड़ रुपए दिखाकर इन तीनों अभियुक्तों द्वारा सरकार से आईटीसी क्लेम किया गया था , देहरादून एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए यह जानकारी साझा की , वहीं एसपी क्राइम सर्वेश पंवार का कहना है कि कई और फर्जी कंपनियों की ऐसी ठगी में संलिप्त होने की आशंकाएं बनती नजर आ रही हैं जिसके लिए जल्द ही पुलिस विभाग , जीएसटी विभाग के संयुक्त प्रयास से ऐसे और भी अपराधियों को पकड़ने का काम करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *