Champawat Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Political Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4884.21 लाख रुपए की कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। Uttarakhand24×7livenews

चंपावत दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के विकास के लिए 4884.21 लाख रुपए की कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया इस मौके पर क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा एवं सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने चंपावत को आदर्श जिला बनाए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक में भाग लिया एवं जिले के लिए तैयार की जा रही भावी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं जरूरी दिशानिर्देश जारी किए, मुख्यमंत्री ने चंपावत को आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने एवं पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्ट्रेट में आए स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनके निदान हेतु स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया एवं उनसे बात की और उनका उत्साहवर्धन किया जिसके उपरांत मुख्यमंत्री चंपावत के जीआईसी चौक पर स्थानीय युवाओं द्वारा नकल विरोधी कानून पारित किए जाने के समर्थन में आयोजित अभिनंदन एवं आभार रैली में प्रतिभाग करने पहुंचे जहां स्थानीय युवाओं द्वारा गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत सत्कार किया गया स्थानीय युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सांसद अजय टम्टा के साथ चंपावत नगर में आभार रैली निकाली, इस रैली में स्थानीय युवाओं के साथ आम हम जनमानस ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया, रैली के साथ मुख्यमंत्री चंपावत के गोरलचोड़ मैदान पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय हेतु नवनिर्मित संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कार्यालय का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया मौके पर ही आयोजित जनसभा स्थल पर स्थानीय जनता एवं युवाओं ने मुख्यमंत्री को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया साथ ही क्षेत्र के लिए आगामी विकास योजनाओं की रूपरेखा पर एक खाका भी जनता के सामने रखा मुख्यमंत्री ने जनता एवं क्षेत्रीय युवाओं के द्वारा उनके लिए निकाली गई आभार रैली हेतु सभी का आभार जताया साथ ही चंपावत में नए खुले संभागीय निरीक्षक कार्यालय की शुभकामना क्षेत्रवासियों को दी। तथा 3 लोगों को डीएल व गाड़ियों के कागज दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *