उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली और इसको लेकर हो रहे हंगामे के बीच आज पटवारी भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच परीक्षा केंद्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि ये भर्ती परीक्षा विगत 8 जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था, जिसके बाद आज फिर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
नकल विरोधी कानून आने के बाद आज पहली परीक्षा पटवारी लेखपाल की आयोजित हो रही है। प्रदेश भर में 1.58 लाख अभ्यर्थी की परीक्षा के लिए 498 केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा में नकल व गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं पूरे देहरादून जिले में धारा 144 CRPC लागू की गई और देहरादून लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा देहरादून के 72 परीक्षा केंद्रों पर पटवारी और लेखपाल परीक्षा कराई जा रही है,भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद हंगामे का दौर जारी है। प्रदेशभर में छात्रों के साथ ही विपक्ष का भी आंदोलन जारी है। ऐसे में आज परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन पुलिस तरह सतर्क है। परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसलिए अधिक चौकसी रखी जा रही है। पेपर लीक होने के बाद आज दोबारा आयोजित हो रही लेखपाल-पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर देहरादून में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। राज्य में 498 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित हो रही है। देहरादून जिले में यह परीक्षा 72 केंद्रों पर हो रही है। सुपर जोन में एसपी, जोन में सीओ, सेक्टरों में थानाध्यक्ष और सब सेक्टर में पुलिस चौकी प्रभारियों व एएसआइ की ड्यूटी लगाई गई है। हर केंद्र पर एक एएसआइ, एक-एक पुरुष व महिला हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल तैनात है। विगत दिवस बेरोजगार संघ और पीसीएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया था कि आंदोलन में गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा की अनुमति दी जाए। इस पर सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आंदोलन के दौरान सभी गिरफ्तार अभ्यर्थियों को भी पेपर दिलाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले 3 सुपर जोन, 8 जोन,14 सेक्टर व 72 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है और सुपर जोन में पुलिस अधीक्षक, जोन में क्षेत्राधिकारी, सैक्टर में थाना प्रभारी व सब सेक्टर में उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।बता दे कि पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थीं अब दोबारा से भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।