नदी में फंसी गायों का एसडीआरएफ के जवानों ने किया रेस्क्यू। Uttarakhand24×7livenews
उत्तराखंड ऋषिकेश में SDRF फ्लड टीम द्वारा पूर्व में निम बीच पांडु पत्थर के पास डुबे युवक की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया जा रहा था, सर्चिंग के दौरान 72 सीढ़ी के पास बहुत लोगों को नदी के पास खड़े देखा गया,SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा गया कि 02 गाय नदी में फंसी हुई है जो बाहर नही निकल पा रही हैं। एस डी आर एफ टीम द्वारा सूझ-बूझ से दोनों गाय को बारी-बारी 100 मीटर आगे साईं घाट पर सुरक्षित निकाला गया।
