चीनी चोरी मामले में बैंक को नोटिस। Uttarakhand24×7livenews
हरिद्वार जिले में इकबालपुर चीनी शुगर मिल से 9 करोड़ के चीनी लगभग गायब होने के मामले की जांच रिपोर्ट शासन को भेजे जाने के बाद शासन के द्वारा चीनी चोरी मामले में बैंक को भी शोकोस नोटिस भेजे जाने के निर्देश दिए गए साथ नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिला अधिकारी को f.i.r. तक करने के निर्देश भी दिए गए गन्ना एवं चीनी सचिव विजय यादव का कहना है कि इकबालपुर चीनी शुगर मिल में जिस तरीके से चीनी गायब हुई थी उसके बाद जो रिपोर्ट शासन को प्राप्त हुई है उसका परीक्षण किए जाने के बाद बैंक को शो कोस नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए क्योंकि चीनी मिल पर बैंक का भी लॉक होता है, ऐसे में यदि इनलीगल तरीके से चीनी गायब हुई है तो बैंक की भी जिम्मेदारी इसमें बनती है।
