केंद्र की 8 एजेंसी कर रही है जोशीमठ का परीक्षण। Uttarakhand24×7livenews
जोशीमठ में बीते कई दिनों से स्थिति नाजुक बनी हुई है. जमीन धंसने के साथ-साथ शहर की इमारतों में दरारें देखने को मिल रही हैं. प्रशासन और सरकार ने खतरनाक इमारतों से लोगों को शिफ्ट कर दिया है. वहीँ एक सवाल बार बार उठ रहा है की जो एजेंसिया वहां पर अध्ययन कर रही है उनकी रिपोर्ट कब तक आएगी,अब इसका जवाब प्रदेश के मुख्यमंत्री नें भी दिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ मामले को लेकर कहा कि सरकार जोशीमठ को लेकर पूरी तत्परता से काम कर रही है, और वहां केंद्र की 8 एजेंसी लगातार परीक्षण में जुटी हुई है,, कुछ एजेंसियों की रिपोर्ट पूरी हो चुकी है और एनडीएमए इस रिपोर्टों का परीक्षण कर रहा है,, जिसके बाद यह रिपोर्ट राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को दी जाएंगी,, उसके बाद सरकार आगे का निर्णय लेगी, उन्होंने एनटीपीसी और हेलंग बाईपास को लेकर विरोध कर रहे लोगों से भी अपील की है,, कि जोशीमठ में इस तरह का विरोध नहीं होना चाहिए, जिससे मैसेज गलत जाए ,,उनका कहना है कि सभी जन भावनाओं को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा लेकिन रिपोर्ट आने तक सभी को इंतजार करना होगा।
