जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में वृद्धि। Uttarakhand24×7livenews

0
IMG-20230120-WA0053.jpg

जोशीमठ ले मौजूदा हालातों के बारे में प्रेस वार्ता कर सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा द्वारा जानकारी साझा की गई , जोशीमठ में दरार वाले भवनों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है, 863 भवनों में अब तक दरारें चिन्हित की गई हैं वहीं 181 घरों को रहने के लिए पूरी तरह से असुरक्षित बताया गया है ,बीती रात भारी बारिश और बर्फबारी के चलते पानी के रिसाव में भी बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है जो कि 100 लीटर पर मिनट से बढ़कर 250 लीटर पर मिनट तक हो चुका है , हालांकि ज्यादा ठंड की वजह से राहत शिवरों में हीटर और अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कर दी गई है ।
विस्थापित लोगों की संख्या भी बढ़ोतरी देखने को मिली है 269 परिवारों के 900 लोगों को अब तक विस्थापित किया जा चुका है , मुख्यमंत्री भी लगातार मामले का संज्ञान ले रहे है आज भी मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी जिसमे सभी राहत व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाते रहने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed