कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम की तैयारी। Uttarakhand24×7livenews
देहरादून राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल हुए। इस बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की गई। जिसमें कांग्रेस इस यात्रा को गांव-गांव तक लेकर जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि इस यात्रा के जरिए कॉन्ग्रेस राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेशवासियों को अवगत करवाएगी। उन्होंने कहा है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला, केदार भंडारी मिसिंग मामला, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला, यूकेपीएससी पेपर लीक मामला, विधानसभा बैकडोर भर्ती प्रकरण, सहित तमाम मुद्दों को इस यात्रा के जरिए उठाएगी। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि इस यात्रा के जरिए भारत जोड़ो की तर्ज पर हाथ जोड़ यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें राज्य के लोगों को विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया जाएगा सरकार की नाकामी को बताया जाएगा।
