देहरादून उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ मौन व्रत रख कर युवा बेरोजगारों का समर्थन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामला कोई छोटी घटना नहीं हो सकती। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को इस मामले में विपक्ष को एक साथ लेकर चर्चा करनी चाहिए क्योंकि बात सिर्फ हाकम सिंह की नहीं है बल्कि अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साख और विश्वसनीयता को बनाए रखना भी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब बात पंतनगर यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थानों तक पहुंच गई है ऐसे में सरकार को कोई ना कोई ठोस कदम जरूर उठाना चाहिए।
Related Articles
सीएम धामी ने, जम्मू में प्रवासी उत्तराखण्डी भाइयों-बहनों ने भेंट की। Uttarakhand 24×7 Live news
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, जम्मू में प्रवासी उत्तराखण्डी भाइयों-बहनों ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू में उत्तराखंडी समाज देवभूमि की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि प्रवासी उत्तराखंडवासी अपनी […]
नए संसद भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बीजेपी सांसद की कांग्रेस नेताओं को नसीहत। Uttarakhand 24×7 Live news
नए संसद भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के शामिल ना होने पर भाजपा ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है। उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज कांग्रेस जो आरोप लगा रही है पहले उन्हें स्वयं अपने इतिहास को देख लेना चाहिए कि उनके शासनकाल में […]
मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इन सेवादारों द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के नाम पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ […]