उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा में एक बार फिर पेपर लीक मामला सामने आया है इस मामले में जांच कर रही एसटीएफ ने 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की है जिनमें से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का एक कर्मचारी भी है, बताया जा रहा है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में कार्यरत कर्मचारी संजीव चतुर्वेदी साल 2004 से अति गोपनीय अनुभाग में सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात था जिसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लेखपाल पटवारी के पद पर हुई भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र संजीव कुमार और राजपाल नाम के व्यक्ति को बेचा था इन दोनों व्यक्तियों ने पेपर खरीदने के बाद राम कुमार नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर 35 छात्रों को पैसे लेकर परीक्षा प्रश्न पत्र दिया और और इन्हीं तीनों व्यक्तियों ने हरिद्वार के बिहारीगढ़ के एक फॉर्म हाउस और लक्सर में अभ्यर्थियों को नकल कराई एसटीएफ में संजीव चतुर्वेदी से 22 लाख 50 हजार रुपए की रकम भी बरामद की है,एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने अपनी जांच शुरू की जिसमें यह पाया गया की पेपर लीक मामले में आयोग कि किसी कर्मचारी की भी भूमिका है इसी आधार पर जांच के बाद संजीव चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने के बाद बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया जबकि इस मामले में संजीव चतुर्वेदी की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है एसटीएफ एसएसपी का कहना है की मामले की जांच अभी शुरू हुई है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Related Articles
अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हरिद्वार में उत्सव का माहौल। Uttarakhand 24×7 Live news
अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देशभर में एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर धर्मनगरी हरिद्वार के मठ-मंदिरों के साथ ही गंगा घाटों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। 14 जनवरी को हर की पौड़ी पर दीपदान होगा और साथ ही मकर संक्रांति पर स्नान के लिए पहुंचे […]
कम धामी के निर्देश पर अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून मननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चौराहों से अतिक्रमण हटाने व विभागीय परिसम्पत्तियों को अन्यत्रं स्थापित कर यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने की कार्यवाही हेतु 5 टीम बनाई गई हैं,जोनवार गठित टीमों द्वारा आज घंटाघर से […]
सीएम धामी ने उत्तराखण्ड से करतारपुर के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं । UK24X7LIVENEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड से करतारपुर के लिये रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा करतारपुर कॉरिडोर खोलने की अनुमति प्रदान करने से यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी अल्पसंख्यकों के हित में प्रति कितने संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इससे सिख […]