जोशीमठ भू धसाव मामले में उत्तराखंड के आपदा सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि जोशीमठ मामले को लेकर दोनों होटलों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया की 760 मकान अब भी खतरे की जद में है इसके अलावा 4 वार्ड संवेदनशील भी चिन्हित किए गए हैं । उन्होंने बताया कि जोशीमठ में जो क्षेत्र सबसे ज्यादा खतरे में है और जहां सबसे ज्यादा दरार आ रही थी वहां पहले से थोड़ी राहत है , उस क्षेत्र में पानी का रिसाव भी कम हुआ है ।जोशीमठ में 169 परिवारों को अभी तक विस्थापित किया जा चुका है इन परिवारों में 589 लोग शामिल है इसके अलावा उन्होंने बताया कि जोशीमठ सेफ जोन में 344 कक्ष भी बनाए गए हैं , इसके अलावा पीपलकोटी में 491 कक्ष बनाए गए हैं । उन्होंने कहा कि प्रति परिवार आपदा प्रबंधन नियमानुसार अंतरिम राहत राशि भी दी जा रही है । इसके अलावा भू धंसाव की रोकथाम के लिए भी एजेंसीया काम कर रही है , जिसमें वाडिया इंस्टीट्यूट एवं जियोफिजिकल इन्वेस्टिगेशन को विशेष तौर पर जिम्मेदारी दी गई है इसके साथ ही पूरे क्षेत्र का एक जियोलॉजिकल मैप भी तैयार किया जाएगा और सीबीआरआई एजेंसी भी इसके लिए असेसमेंट कर रही है इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के 30 इंजीनियर भी इस जोशीमठ आपदा में लगाए गए हैं।
Related Articles
प्रशासनिक भवन के लिए सीएम ने किया भूमि पूजन। छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने का किया वादा। Uttarakhand 24×7 live news
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रैली के समाप्त होने पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंचे। यहां उन्होंने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन के लिए भूमि पूजन किया। मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में रहने वाले […]
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ी कैंट देहरादून में गोर्खाली सुधार सभा द्वारा आयोजित ‘‘हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव’’ में किया प्रतिभाग ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गढ़ी कैंट देहरादून में गोर्खाली सुधार सभा द्वारा आयोजित ‘‘ हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव ’’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने वीर सैनिकों, वीर नारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने सभी को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की शुभकामनाएं […]
मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024 का शुभारंभ किया। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘ मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा के लिए दो बसों का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड […]