देहरादून प्रदेश में आम लोगों को और बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना नज़र आ रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने आईईसी मीडिया कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समस्याओं के निपटान के लिए मीडिया प्रतिनिधियों से टेबल टॉक कर तमाम परेशानियों का हल निकाला जा सके। गौरतलब है कि इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में करीब 5 दर्जन सुझाव मिले हैं।
इस दौरान अलग अलग जनपदों से अधिकारीयों ने अपने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को मीडिया के सामने पेश भी किया है। बता दें कि इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार , चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर सरोज नैथानी,प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज आशुतोष सयाना समेत जनपदों के आई ई सी बीसीसी फैसिलिटेटर और डीपीएम के नोडल ऑफिसर्स भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कामों से लोगों को जागरूक करना है।