उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। CBI जांच के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है,आपको बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर खानपुर के विधायक और तथाकथित पत्रकार उमेश शर्मा ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के तत्कालीन जज रविंद्र मैठाणी ने सीबीआई को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच के निर्णय को रद्द कर दिया है। इसके अलावा पत्रकार उमेश कुमार पर राष्ट्र द्रोह की राज्य सरकार की SLP सुनवाई यथावत जारी रहेगी।
Related Articles
सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर टीएचडीसी के सीएमडी आर. के. विश्नोई ने जोशीमठ राहत कार्योँ हेतु 2 करोड़ रुपए की धनराशि का चेक सौंपा।
देहरादून के 78 वर्षीय बुजुर्ग ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति, पढ़ें- इसके पीछे बताई क्या वजह । UK24X7LIVENEWS
देहरादून निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग पुष्पा मुन्जियाल पुत्री मेघराज निवासी प्रेम धाम, 25 नेहरू रोड डालनवाला ने अपनी सारी संपत्ति का मालिकाना हक कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, सांसद राहुल गांधी के नाम कर कर दिया है। पुष्पा मुन्जियाल ने इसके पीछे खास वजह बताई है। सोमवार को महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि […]
देश में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला चौथा राज्य बना उत्तराखण्ड। Uttarakhand 24×7 Live news
जीएसटी प्रणाली के अन्तर्गत बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण व्यवस्था की उत्तराखंड में शुरुआत हो गई है। देश में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला उत्तराखंड चौथा राज्य तथा उत्तर भारत का पहला राज्य बन गया है।उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस व्यवस्था का शुभारभ किया। इससे फर्जी पंजीकरण के जरिए टैक्स चोरी […]