देहरादून बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ आरटीओ ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। नियम तोड़ने पर आरटीओ कार्यालय में काउंसलिंग के साथ ही एक घंटे की क्लास भी लग रही है आरटीओ-प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि हेलमेट पहने बिना दोपहिया चलाने वालों के खिलाफ टीमें कार्रवाई कर रही है। ऐसे वाहन चालकों की काउंसलिंग करवाई जाएगी। साथ ही, कार्यालय परिसर में बने कमरे में सड़क सुरक्षा से जुड़े वीडियो दिखाए जाएंगे। अफसर ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले करीब पांच हजार चालकों के चालान हुए हैं। दोपहिया चलाते समय सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है। इसे पहनकर सिर, आंख, होंठ, मुंह, कान और दांत को चोट लगने से बचाया जा सकता है।
