देहरादून साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके अब साइबर ठग अपना रहे हैं जिसके चलते अब बिजली के बिल भुगतान किए जाने को लेकर भी साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं खास बात यह है कि उत्तराखंड के ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम तक को साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटे जाने का मैसेज फोन पर भेज दिया मैसेज पर एक नंबर भी दिया गया है जिस पर संपर्क करने को कहा जाता है,नंबर पर संपर्क करते ही एक ऐप डाउनलोड हो जाता है,जिसके माध्यम से सारी सूचनाएं फोन की ठगों तक पहुंच जाती है, इस तरह के वाक्य से लोग ठगी का शिकार भी हो रहे है, ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि पहले भी एक रिटायर कर्मचारी के द्वारा उन्हें इसको लेकर कंप्लेंट की गई थी जिसके बाद उन्होंने ऊर्जा विभाग के एमडी के माध्यम से साइबर सेल में इसको लेकर मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब उनके पास साइबर ठगों के द्वारा एक मैसेज प्राप्त हुआ है,जिसके बाद उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को भी मामले में तेजी लाने के लिए कहा है साथ ही आम लोगों से अपील भी ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने की है कि अगर किसी के पास इस तरीके का कोई मैसेज आता है तो वह उसका रिप्लाई ना करें, क्योंकि ऊर्जा विभाग की इस तरह की कोई पॉलिसी बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटे जाने की रहती है कि जो 9:30 बजे कनेक्शन काटे जाने की धमकी दी जाए।
Related Articles
पीएम का संकल्प एक साल में10 लाख युवाओं को मिले रोजगार उसी दिशा में राज्य सरकार कर रही है पहल सीएम धामी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड सरकार केंद्र की तर्ज पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैकड़ों युवाओं को विभिन्न संस्थाओं में प्लेसमेंट के जरिए नियुक्ति पत्र दिए। यह सभी युवा प्राविधिक शिक्षा के जरिए शिक्षित है और रोजगार […]
दुखद,चमोली बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर दो की मौत तीन घायल। uttrkhand24×7livenews
बिरही निजमुला सड़क पर वाहन दुर्घटना होने की सूचना पर थाना चमोली की पुलिस मय फोर्स मौके के लिए रवना हो गयी।जानकारी के अनुसार बिरही निजमुला सड़क पर गाड़ी गांव के समीप के कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमे 2लोगो की मौके पर ही मौत की सूचना है वही 1गम्भीर घायल है। स्थानीय लोगो ने […]
यूसीसी आने से पहले इसका विरोध शुरू। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड नुमाइंदा ग्रुप ने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जनता की सामाजिक और आर्थिक आवश्यकताओं को नजरंदाज कर समान नागरिक संहिता को लागू करना ठीक नहीं है। […]