राजधानी देहरादून में मन की बात का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की ।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मन की बात की । शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यटन को लेकर बात की ।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम से प्रेरणा मिलती है बेहतर काम करने के लिए प्रेरणा मिलती है।
सुशासन दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की इस मौके पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन दर्शन को लेकर चर्चा की गई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने वर्क कल्चर की शुरुआत की थी और आज सुशासन दिवस के तौर पर उनकी जयंती को मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कोरोन की बूस्टर डोज अधिक से अधिक लोग लगाएं इसको लेकर अभियान शुरू किया गया है कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोप दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। और चार्जशीट को दाखिल कर चुकी है। सरकार सख्त सजा दिलवाने के लिए हर पहलू पर कदम उठा रही है।
भारत नेपाल के रिश्तो को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हाल के दिनों में कुछ छुटपुट घटनाएं हुई थी मगर दोनों देशों की सरकारो के बेहतर संबध है और दोनों देशों के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है।