Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news

अब सिपाहियों को व्हाट्सएप पर मिलेगी छुट्टी। Uttarakhand24×7livenews

देहरादून 22 दिसंबर से शुरू हुए उत्तराखंड पुलिस वीक का समापन हो गया। उत्तराखंड पुलिस मंथन वीक में अधिकारियों के साथ में डीजीपी अशोक कुमार ने चर्चा की। इस चर्चा में कई सुझाव पुलिस को मिले हैं जिसमें स्मार्ट बैरिक बनाने, व्हाट्सएप पर पुलिस जवानों की छुट्टी को मंजूर करने के साथ ही पुलिस जवानों के लिए सरकारी आवास उपलब्ध कराने आदि सुझाव आए। पुलिस जवानों के लिए सरकारी आवास कैसे मिल सकता है। इस पर विचार विमर्श किया गया। आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस मंथन वीक के तहत कई मुद्दों पर चर्चा हुई, ताकि पुलिस जवानों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि जिस तरह के सुझाव आ रहे हैं उस पर अमल करने की कोशिश की जाएगी।

उत्तराखंड पुलिस मंथन वीक में ये आये मुख्य सुझाव

व्हाट्सअप पर सिपाहियों को छुट्टी का सुझाव

पुलिस परिवार में शादी, जन्मदिन के मौके पर कर्मी को छुट्टी

पुलिस जवानों के लिए सरकारी आवास की सुविधा

चीता पुलिस को पेट्रोल की कमी को लेकर सुझाव

चौकियों पर मोटरसाइकिल की उपलब्धता का सुझाव

पुलिस लाइन में सिपाहियों को प्रशिक्षण

रिटायर्ड पुलिसकर्मियों की थानों में सेवाएं लेने पर सुझाव

स्मार्ट बैरिक के बाद थाने चौकियों के टॉयलेट्स को स्मार्ट बनाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *