देहरादून
पिछले दिनों देहरादून में चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में देहरादून पुलिस ने दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीएम के दखल के बाद पुलिस चौकी प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया गया था
मामला 25 नवंबर 2022 का है. देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग पर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी. इस मामले में चमोली निवासी विपिन रावत पर कहासुनी के बाद एक युवक ने हमला कर दिया था और बेसबॉल के डंडे से उसके सिर पर वार किया था. इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी बीते दिन मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ एक युवती भी थी, जिसने मौके पर मृतक विपिन रावत के साथ आई अन्य युवती के साथ मारपीट की थी.
एसएसपी देहरादून ने बताया की विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी, पार्थेविया अरोड़ा पत्नी विनीत अरोड़ा का नाम सामने आया था. जिसके बाद तीन दिसंबर को पुलिस द्वारा अभियुक्त विनीत अरोड़ा को प्रिंस चौक देहरादून और अभियुक्त पार्थेविया को मोहिनी रोड से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगणों के कब्जे से राजपुर रोड से घटना में प्रयुक्त कार और अंसारी मार्ग से घटना में प्रयुक्त बेस बॉल स्टिक बरामद की गई है।