देहरादून
देहरादून आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी के तहत बीजेपी ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल कराने की कवायद तेज कर दी है। हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने समर्थकों संग बीजेपी का दामन थामा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरा देश धीरे-धीरे भाजपामय हो रहा है जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से कामकाज संभाला है तब से उनके विकास कार्यों को देखकर लोग बीजेपी की ओर रुख कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोग विकास को देखकर बीजेपी की ओर रुख कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कॉन्ग्रेस को भारत छोड़ो यात्रा की जगह पर कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई रहना नहीं चाहता और सभी लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं।