देहरादून
नौसेना के अदम्य साहस, पराक्रम एवं शौर्य को समर्पित नौसेना दिवस हर वर्ष 4 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। नौसेना दिवस 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है। 4 दिसंबर को उस दिन के रूप में चुना गया था जब 1971 में ऑपरेशन ट्राइडेंट के दौरान, भारतीय नौसेना ने पीएनएस खैबर सहित चार पाकिस्तानी जहाजों को डुबो दिया था, जिसमें पाकिस्तानी नौसेना के सैकड़ों कर्मी मारे गए थे।
राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय, देहरादून में नौसेना दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ किया जा रहा है। नौसेना सप्ताह समारोह में आयोजित कार्यक्रम के तहत आज शाम 5:30 बजे से एट होम समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के के रूप में शिरकत करेंगे। इससे पहले एक दिसंबर 3 दिसंबर तक राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय देहरादून में नौसेना दिवस के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
