देहरादून गुजरात के मोरबी में झूला पुल टूटने से हुए हादसे के बाद उत्तराखंड में भी जर्जर पुलों को लेकर अब प्रशासनिक अमले की सक्रियता दिखने लगी है। उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग ने विभागीय ऑडिट में अब तक 36 पुलों को असुरक्षित करार दिया है। हालांकि इन पुलों पर अभी भी ट्रेफिक चल रहा है और विभाग के पास कोई प्लानिंग नहीं है।
गुजरात की घटना का सबक लेते हुए उत्तराखंड के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने सभी पुलों को लेकर ऑडिट के आदेश दिए। प्रदेश में मौजूद 3 हजार के करीब पुलों में से केवल 2500 पुलों का ऑडिट हो पाया जिसमे से 36 पुलों को बेहद जोखिम भरा माना आया गया। असुरक्षित पाए गए इन पुलों पर आज भी ट्रेफिक चल रहा है।
विभागाध्यक्ष आयाज अहमद का कहना है कि अभी फिलहाल केवल औपचारिकता मात्र पुलों पर ट्रेफिक को कम किया गया है। विभाग के पास इन पुलों के स्थायी समाधान का कोई मद नही है।