लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में भाजपा सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हो गया इसमें प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी भी मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में प्रवास और वहां की समस्याओं के निदान के लिए दिशा निर्देशित किया
चिंतन शिविर में प्रदेश के आला अधिकारियों एवं कैबिनेट मंत्रियों द्वारा सुझाव और 2025 तक प्रदेश को आदरणीय राज्यों में शामिल करने को लेकर विशेष योजना बनाने की बात कही इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए रोड मैप तैयार करने की भी बात कही गई
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 3 दिन तक चले चिंतन शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी प्रस्तुति दी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार उत्तराखंड राज्य का विकास किस प्रकार से किया जाए उसको लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि मंत्रियों और अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में प्रवास के लिए योजना बनाई जा रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चिंतन शिविर से एक अमृत निकला है जो राज्य की दिशा और दशा को तय करेगा उन्होंने कहा कि सरकार लगातार उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य कर रही है और 2025 तक उत्तराखंड को देश के आदरणीय राज्य में शामिल किया जाएगा इसके लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही है