देहरादून उत्तराखंड में ऊर्जा के क्षेत्र में उत्पादन और निवेश बढ़ाने के लिए अगले तीन महीने में नई नीति बनाने की कवायद तेज हो गई है। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि उत्तराखंड में सौर ऊर्जा को लेकर जो नीति पहले बनाई गई है उसमें संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से हम सौर ऊर्जा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं लेकिन समय-समय पर पॉलिसी में सुधार किया जा रहा है उसमें परिवर्तन किया जा रहा है। जो लोग भी सौर ऊर्जा का उत्पादन करना चाहते हैं चाहे वह इंडस्ट्री हो या फिर निजी तौर पर अपने छत पर सौर ऊर्जा का उत्पादन करना चाहते हैं उनके लिए पालिसी में बदलाव किया जा रहा है। आने वाले दिनों में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्षेत्र में जुड़े और अक्षय ऊर्जा के लिए ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर काम हो इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई है। आम जनता से भी और इंडस्ट्री से इस बारे में राय ली जा रही है। उसके बाद नई नीति को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा और मंत्रिमंडल की मुहर के बाद उसे लागू किया जाएगा।
ऊर्जा के क्षेत्र में उत्पाद और निवेश बढ़ाने के लिए नई नीति की कवायद तेज।
Related Articles
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार के आम बजट को जनहित एवं विकास के लिए एक बड़ा कदम। Uttarakhand 24×7 Live news
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार के आम बजट को जनहित और विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया है। राजधानी देहरादून में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से वार्ता के दौरान केंद्र सरकार के विकास कार्यों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व […]
राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने सरहद पर तैनात देश के जवानों के साथ मनाई दीवाली । UK24X7LIVENEWS
राज्यपाल, ले0ज0 गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सरहद पर तैनात देश के जवानों के साथ दीवाली मनाई। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल और मुख्यमंत्री, दीपावली पर इस्ट कैम्प, गढवाल स्काउट, माणा पहुंचे और सेना के जवानों से मिलकर उनका हौसला बढाया। इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर खुशियां […]
सीएम,ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि ,अर्पित करते हुये उन्हें नमन किया। utrakhand24×7livenews
हरिद्वार:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को जयराम आश्रम भीमगोड़ा में ब्रह्मलीन देवेन्द्रस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की अष्टादश पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये उन्हें नमन किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ब्रह्मलीन देवेन्द्र […]