उत्तराखंड केदारघाटी में आ रहे एवलांच पर एक्सपोर्ट कमेटी ने बड़ा खुलासा किया है। कमेटी ने भविष्य में इस क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण कार्य को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की है। आपको बता दें कि बीएलसितंबर और अक्टूबर महीने में केदारघाटी में तीन हिमस्खलन की घटना देखी गई।उत्तराखंड के उच्च हिमालई क्षेत्रों पर आ रहे एवलांच एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। हिमस्खलन की घटना के बाद राज्य सरकार ने त्वरित एक्शन लेते हुए धरातलीय निरीक्षण और अध्यनन के लिए टीम गठित की। हालाकि, हिमस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण और अध्ययन करने के बाद वापिस देहरादून लौटी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौप दी है। एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को भविष्य में केदारधाम में कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाने के सुझाव दिए हैं। शासन को सौंपी गई एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट को लेकर उत्तराखंड आपदा प्राधिकरण के अपर सचिव मोहम्मद ओबेदुल्ला अंसारी का कहना है कि एवलांच से किसी भी तरह के खतरे की फिलहाल कोई बात नहीं है। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट को लेकर मोहम्मद ओबेदुल्ला अंसारी( अपर सचिव आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तराखंड का कहना है कि कमेटी ने यह भी सुझाव दिए हैं कि मंदिर के पीछे की ओर यानी उत्तर दिशा में मोरेन मौजूद हैं। इसलिए क्षेत्र में भविष्य में भी कोई बड़ा कंस्ट्रक्शन ना हो। एक्सपर्ट कमेटी ने यह भी कहा है कि केदारधाम में ज्यादा कंस्ट्रक्शन भी भविष्य में दिक्कतें पैदा कर सकता है। केदारनाथ की 2013 की तस्वीरें कोई भी नहीं भूला है ऐसे में सभी को यह लगा कि क्या कोई बड़ा खतरा सामने आ रहा है। हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने एक्सपर्ट की एक कमेटी अध्ययन के लिए केदारनाथ में भेजी थी। हिमालय पर लगातार बड़ी संख्या में आ रहे एवलांच को लेकर शोधकर्ताओं का कहना है कि यह हिमालय पर हो रही गतिविधियों का एक सामान्य हिस्सा है। वैज्ञानिकों ने इसकी वजह इस बार सामान्य से ज्यादा हुई बरसात बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड में मानसून सीजन में सामान्य से 22 फ़ीसदी ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गयी है। जिसकी वजह से निचले इलाकों में बरसात होने पर उच्च हिमालई क्षेत्र में बर्फबारी उतनी ही मात्रा में ज्यादा होती है। जिसके बाद हिमालय के ग्लेशियरों पर ताजी बर्फ की मात्रा बेहद ज्यादा बढ़ जाती है। ग्लेशियर पर बर्फ की कैरिंग कैपेसिटी से ज्यादा होने पर यह बर्फ नीचे गिरने लगती है जोकि एक बड़े एवलांच का रूप ले लेती है।
Related Articles
नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान के लिए किया गया सम्मानित। Uttarakhand24×7livenews
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदान किया गया स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान।नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री को किया गया सम्मानित।विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले अन्य लोगों का भी हुआ सम्मान।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। […]
कारागारों में निर्धारित संख्या से अधिक कैदियों की संख्या। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड के कारागारों में निर्धारित संख्या से अधिक कैदियों की संख्या है। इससे तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए अब प्रदेश में नए जेलों के निर्माण की कवायद की जा रही है। विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि इस दिशा में प्रयास किए जा रहे […]
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का परिणाम जारी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल टाप 10 टापर्स मुकुल सिल्सवाल एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल 99.00 आयुष अवस्थी एसजीएसएसएस बह्मखाल उत्तरकाशी 98.60 आयुष जुयाल एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल 98.60 रबीना कोरंगा वीवीएमआइसी मंडलसेरा बागेश्वर 98.40 शिवांशी साहू पीएनपीएचएस विकासनगर देहरादून 98.20 सोनी वीएएसएसएस खादरी श्यामपुर देहरादून 98.00 समीक्षा एसवीएमआइसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 97.80 नितिन बिष्ट एमजीजीएसवीएमआइसी बेलानी रुद्रप्रयाग 97.80 […]