अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अब आरोपियों से एसआईटी सख्ती से पूछताछ कर रही है। कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं और मामले का खुलासा भी हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इसकी जांच एसआईटी जांच कर रही है। वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुर्गेशन का कहना है कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित से क्रास सवाल पूछे गए हैं और तकरीबन 400 सवाल आरोपियों से पूछे गए हैं। हत्याकांड के वैज्ञानिक साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। गेस्ट की सूची के आधार पर उनसे भी पूछताछ की जा रही है। रिजॉर्ट्स में होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि एसआईटी 3 से 4 सप्ताह में जांच को पूरी कर सकती है। अब तक कोर्ट में 4 गवाहों के बयान भी दर्ज कराए जा चुके हैं। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि आरोपियों के कई झूठ सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब साफ होने लगा है कि पुलकित ने सोची-समझी साजिश के तहत की अंकिता की हत्या की। इसके साथ ही एसआईटी की टीम 800 से अधिक मोबाइल नंबरों को खंगाल रही है। यह मोबाइल नंबर अंकिता की हत्या के 24 घंटे पहले और 24 घंटे बाद तक चीला नहर क्षेत्र में सक्रिय थे। इससे एसआईटी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपित में घटना वाले दिन इससे पहले या बाद में संबंधित क्षेत्र में किस-किस से बात की थी।
Related Articles
राजधानी देहरादून में देह व्यापार का भंडाफोड़ स्पा सेंटर से 13 युवती गिरफ्तार। Uttarakhand 24×7 Live news
राजधानी देहरादून में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम के साथ पटेल नगर क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल के […]
सीएम धामी के निर्देश पर एयर एम्बुलेंस से एम्स दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती किये गये चारों घायल वनकर्मी। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने एम्स में भर्ती किये गये घायलों के उपचार तथा परिजनों के दिल्ली में ठहरने आदि […]
चंदन के पेड़ की तस्करी के मामले में वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड के रामनगर में फॉरेस्ट डिविजन के अंदर चंदन के पेड़ को तस्करों के काट ले जाने के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिए है। वन विभाग के कार्यालय से चोरी से पेड़ काटे जाने की खबर आग किं तरह फेल गई जिसके बाद प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इसका संज्ञान […]