डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में पहाड़ी उत्पादों को ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ने हेतु बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने ब्रेनरॉक कंपनी के सीईओ को निर्देश दिये कि बुनियादी स्तर पर आवश्यक तैयारी पूर्ण करते हुए किसी एक उत्पाद के विक्रय का मॉडल तैयार कर उसके परिणाम जो आएंगे उसे 20 दिन में प्रस्तुत करें। जिससे बेहतर परिणाम आने पर अन्य उत्पादों की भी उसमें शामिल किया जा सके। Dm ने कहा कि वर्तमान में कोई ऐसा फार्म नहीं है जिसके माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ग्रामीण उत्पादों की सामाग्री को विक्रय किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता द्वारा जो उत्पाद बनाया जाता है उसके लिए ई-मार्केटिंग का उपयोग किया जाय। उन्होंने संबंधित संस्था को कहा कि उत्पाद का एक मॉडल तैयार करें तथा उसमें सुझाव भी सामिल करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा जो उत्पाद तैयार किये जाते हैं उसकी बिक्री हेतु कार्य किया जाएगा। जिससे ग्रामीण उत्पादों को राज्य व देश में बढावा मिल सकेगा, साथ-साथ उनकी आय में भी बढोतरी हो सकेगी।
Related Articles
सीएम धामी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का उनकी जयंती पर किया भावपूर्ण स्मरण। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री […]
मसूरी बस हादसे में घायलों का हाल चाल जानने पहुंचे मंत्री। Uttarakhand 24×7 Live news
मसूरी के पास दुर्घटना ग्रस्त हुई रोडवेज की बस में घायल हुवे यात्रियों का हाल जानने के लिए परिवहन मंत्री चंदन राम दास दून अस्पताल पहुंचे और घायल यात्रियों और उनके परिजनों से मुलाकात की। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को आश्वासन दिलाया है की इस दुख […]
उत्कृष्ट सेवा पदक विजेता’ पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित। Uttarakhand24×7livenews
गौरतलब है कि 26 जनवरी के ख़ास मौके पर सूबे के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट सेवा पदक विजेता पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान सरहानीय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें SSP STF आयुष अग्रवाल, SSP देहरादून दलीप सिंह कुँवर, SP चंपावत देवेंद्र […]