UKSSSC : आरोपी हाकम सिंह की माता जी को त्रिवेंद्र रावत सरकार में इलाज हेतु मिला था होलीकॉप्टर ।
वरिष्ठ पत्रकार व वर्तमान में खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है विधायक उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर एक पत्र जारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुछ सवाल पूछे हैं, साथ ही विधायक उमेश कुमार ने आरोप लगाया है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में UKSSSC पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की माता जी के इलाज के लिए त्रिवेंद्र रावत सरकार ने होलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया था, सोशल मीडिया पर तैर रही त्रिवेंद्र सिंह रावत व हाकम सिंह की ढेर सारी फोटोस व अब होलीकॉप्टर के लिए लिखा गया हाकम का पत्र पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है। वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तंज कसते हुए लिखा है कि श्रीमान आप सीबीआई जांच से क्यों डरते हो? आप तो हर बार सीबीआई जांच से बच निकलते हो, तो यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच से क्यों कतरा रहे हो?
