मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के द्विवार्षिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के द्विवार्षिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली समेत तमाम संगठनों के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आने वाले 25 सालों में उत्तराखंड राज्य देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य में से एक मे होगा मुख्यमंत्री ने डिप्लोमा इंजीनियर की 19 सूत्रीय मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन जल्द से जल्द समिति के गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा उत्तराखंड के डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की 19 सूत्री मांगों को लेकर विचार किया जाए। और जो भी समस्याएं इंजीनियर महासंघ की है उसे दूर करने का काम किया जाए। साथ ही उन्होंने चार धाम यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा आने वाले समय में उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में उत्तराखंड के इंजीनियर पूरी निष्ठा के साथ उत्तराखंड के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं।
