देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित ऐप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड-1064 का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस ऐप का क्रियान्वयन मजबूती के साथ किया जाएगा । सीएम धामी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से जुड़ी शिकायतों मिलेंगे उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की शिकायत कर्ता इस शिकायत पर अगर विशेष जांच की भी जरूरत पड़ेगी तो सीधी विजिलेंस जांच की जाएगी।
आपको बता दें कि सुबह की धामी सरकार जीरो टॉलरेंस के आधार पर काम करना चाहती हैं और यही वजह है कि अब आम हो खास सभी लोग भ्रटाचार की शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है । आपको बता दें कि एंड्राइड फोन पर भी इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है और अपनी शिकायत भेजी जा सकती है ।