देहरादून
भाजपा आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। राजधानी देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार आम आदमी की सरकार बनेगी, और घर-घर तक जाने का काम करेगी। बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर राजधानी देहरादून सहित सभी जिला, मंडल और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। देहरादून के जीएमएस रोड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम धामी ने अपने कार्यों की उपलब्धियों का ब्योरा दिया।
आपको बता दें कि आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तब दीपक पार्टी का चिन्ह हुआ करता था और दीपक प्रकाश फैलाने का कार्य करता है। आज वही दीपक पूरे भारतवर्ष में बीजेपी को जीत दिलाने का काम कर रहा है। इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मेहनत और कार्यकर्ताओं का जोश रंग ला रहा है। आज पार्टी उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ रही है। 42 वां स्थापना दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी को इस मोके की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जो सपना है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास उसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने का कार्य आज भाजपा कर रही है। आज पूरे देश में भाजपा का 42 स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।