आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को ऑल इंडिया मोटर ट्रासपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून प्रेसक्लब में एक प्रेसवार्ता आयोजित की जिसमे देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी भाग लिया। मीटिंग में मुख्य बाते…..
दिन प्रतिदिन डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि।
स्पेयर पार्ट्स/टायर्स के दामों में वृद्धि
टोल टैक्स में लगातार वृद्धि
इश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि
ग्रीन टैक्स में वृद्धि
लोड की उपलब्धता में लगातार गिरावट यानी कि ट्रकों को समान न मिल पाना
वाहनों की कीमतों में वृद्धि।
ऑल इंडिया मोटर ट्रासपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड ने इन मुद्दों को सरकार के समक्ष बार-बार उठाया है परंतु सरकार इस और कोई ध्यान नही दे रही है और नाही इन समस्याओं का समाधान करने के लिए संवेदनशील लग रही है। हमारे ट्रको को बाजार में माल ढोने के लिए भाड़ा भी नहीं है,
जिससे हम लोग अपने ट्रको का खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ईएमआई देना भी मुश्किल होता जा रहा है। इसके अलावा ई वे बिल के किलोमीटर में भी वृद्धि कर दी है। 100 किलोमीटर से 200 किलोमीटर प्रतिदिन चलना अनिवार्य भार है। यदि कोई वाहन अज्ञात कारणों से लेट हो जाता है तो उस पर पेनल्टी लगा दी जाती है जो कि ट्रक स्वामी पर अतिरिक्त भार है, जी एस टी के पांच वर्ष पूरे हो जाने के बाद भी जी एस टी कानून की विसंगतिया दूर नहीं कर पाई।
जिला पंचायत के नाम पर नेशनल परमिट गाड़ियों का शोषण किया जा रहा है।