मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP द्वारा देश में अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षाओं में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देश में एक करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप शेखावत प्रदीप शेखावत प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज सम्मानित किए गए छात्र छात्राएं देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर देश सेवा का कार्य करेंगे। प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने बताया कि एबीवीपी अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। जब देश आजाद हुआ तो सामने कई चुनौतियां थी। इन चुनौतियों से निपटने व राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए 1948 से एबीवीपी ने कार्य शुरू किया। 9 जुलाई 1949 को विधिवत दिल्ली में पंजीकृत हुआ। उन्होने संगठन विस्तार राष्ट्र के प्रति समर्पित व संस्कारित छात्र शक्ति तैयार करने का आह्वान किया। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद के तहत जिस प्रकार से कार्य करती है वह प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है जोकि मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि एबीवीपी ने देश के लिए जीने मरने को प्रेरित किया है।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। Uttarakhand24×7livenews
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लखनऊ प्रवास कार्यक्रम के प्रथम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिष्टाचार भेंट की।
राज्य के कोऑपरेटिव बैंकों ने इस वर्ष 184 करोड रुपए का सकल लाभ कमाया। Uttarakhand 24×7 Live news
राज्य के को – ओपरेटिव विभाग के मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि, वर्ष 2022- 23 में को- ओपरेटिव बैंकों का शुद्ध लाभ 70 करोड़, सकल लाभ 184 रुपये हुआ है, वर्ष 2023- 24 में बैंक अधिकारी शुद्ध बढ़ा कर 100 करोड़ , सकल लाभ 200 करोड़ रुपयेकरने की दिशा में काम करें। […]
स्वास्थ्य सुविधाओं हो बेहतर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित तमाम योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लेकर अहम बैठक। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बाॅडी की बैठक की गई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव राधा […]