Uttarakhand

मसूरी सहित देशभर में ABVP अमृत महोत्सव के तहत मना रही अपना 75वां स्थापना दिवस ।

मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP द्वारा देश में अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षाओं में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देश में एक करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप शेखावत प्रदीप शेखावत प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज सम्मानित किए गए छात्र छात्राएं देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर देश सेवा का कार्य करेंगे। प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने बताया कि एबीवीपी अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। जब देश आजाद हुआ तो सामने कई चुनौतियां थी। इन चुनौतियों से निपटने व राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए 1948 से एबीवीपी ने कार्य शुरू किया। 9 जुलाई 1949 को विधिवत दिल्ली में पंजीकृत हुआ। उन्होने संगठन विस्तार राष्ट्र के प्रति समर्पित व संस्कारित छात्र शक्ति तैयार करने का आह्वान किया। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद के तहत जिस प्रकार से कार्य करती है वह प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है जोकि मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि एबीवीपी ने देश के लिए जीने मरने को प्रेरित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *