मसूरी : युवती ने झील में कूद कर ली अपनी जान, पुलिस जांच में जुटी । UK24X7LIVENEWS
मसूरी : मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित मसूरी झील में सुबह एक युवती ने कूद कर अपनी जान गंवा दी, युवती की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है वह अपनी बहन के यहां आईटी पार्क में रहती थी वह मूल रूप से श्रीनगर श्रीकोट निवासी बताई जा रही है ।
यह युवती शुक्रवार की सुबह मसूरी झील पर गई व वहां जाकर वह झील में कूद गई । सुबह होने के कारण वहां पर कोई नहीं था। झील के इर्द-गिर्द कोई ना होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व युवती को झील से निकाला। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार युवती झील में प्रवेश करती हुई देखी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनाली पंवार उम्र 24 वर्ष मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित झील में पहुंची जहां पर उसने मुख्य गेट को फांद कर झील में प्रवेश किया और झील में छलांग लगा दी । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि युवती एक माह पूर्व ही गांव से देहरादून आई और यहां अपनी बहन के साथ रहने लगी। युवती की बहन एक कंपनी में कार्यरत है और देहरादून स्थित आईटी पार्क में निवास करती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है ।
