उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में किये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों/कार्यक्रमों के दृष्टिगत दिनांकः 20-02-2022को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, अमित श्रीवास्तव एवं निधि श्रीवास्तव, उपवा जिलाध्यक्षा के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में पुलिस परिवार के बच्चों को 10 वीं 12वीं पास करने के बाद जीवन में कैरियर का सही चुनाव कैसे करें के संबंध में विस्तार से बताया गया।
पुलिस लाइन बागेश्वर में आयोजित कैरियर काउंसलिंग में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा बच्चों को बताया गया कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए जीवन में आगे बढ़ना है, अपनी वास्तविक छमता पहचाने, सकारात्मक सोच रखें, समय का सदुपयोग करें साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें, डिप्रेसन और तनाव से दूर रहते हुए इंटरनेट के इस्तेमाल का सद्पयोग करने हेतु बताया गया।
तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी, ऑपरेशन बागेश्वर अंकित कंडारी द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं योगाभ्यास में नियमित रूप से भाग लेते हुए स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में सोहेल अनवर शम्सी, प्रभारी प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय बागेश्वर द्वारा भी बच्चों को कैरियर सम्बन्धी उचित परामर्श दिए गए।
अन्त में छात्रों द्वारा सही कैरियर का चुनाव कैसे करें सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए , जिसका समाधान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन सोहेल अनवर शम्सी, प्रभारी प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय बागेश्वर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं शिवराज सिंह बिष्ट, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बागेश्वर द्वारा की गई।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार के 40 बच्चों एवं उपवा सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।