गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्व में वित्तीय साइबर शिकायतों हेतु 155260 हैल्पलाईन नम्बर का संचालन किया जा रहा था । पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में जनता को साइबर हैल्प लाइन की मदद से वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने/धोखाधड़ी से हुए आर्थिक नुकसान को बचाने में काफी सहायता मिली है।
अब गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 155260 को संशोधित करते हुए एक नया नम्बर 1930 संचालित किया गया है, जिस पर आम जनमानस वित्तीय साइबर अपराधों की शिकायत कर सकते हैं।
जनपद टिहरी पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि इस नये साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को साइबर अपराध से लड़ने हेतु जागरुकता प्राप्त हो सके तथा अतिशीघ्र वित्तीय साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग हो सके।