सीएम धामी ने लालकुआ से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का पूछा हाल चाल, चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान हुई थी तबीयत खराब । UK24X7LIVENEWS 👇
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाल कुआं से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का पूछा हाल चाल उनके पति किरण डालाकोटी को सीएम ने किया फोन सीएम ने कहा चुनाव की प्रतिद्वंदिता तो चलती रहती है लेकिन इंसानियत कहती है कि हमें एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए आपको बता दें संध्या डालाकोटी की चुनाव के दौरान तबीयत हो गई थी खराब जिसके बाद उनको बृजलाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था
