हल्द्वानी : गौलापार के कुंवरपुर चौराहे पर देर रात हुआ कार हादसा, हादसे में 4 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल । UK24X7LIVENEWS 👇

0
IMG-20220215-WA0001.jpg.webp

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां बीती देर रात एक कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । बताया जा रहा है मृतक चारों युवक आपस में दोस्त थे।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार की देर रात गौलापार के कुंवरपुर चौराहे पर स्थित सरोवर रेस्टोरेंट के समीप एक कार पेड़ से जा टकराई कार में 5 युवक सवार थे हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए , स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मृतकों की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी चित्रेश गुप्ता ,कार्तिक डोभाल , अक्षय आहूजा और प्रियांशु बिष्ट के रूप में हुई है। जबकि घायल कमलेश पांडे को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है हादसे के शिकार सभी लोग आपस में दोस्त थे और देर रात कार में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed