चुनाव के दृष्टिगत चल रही चैकिंग में FST चौखुटिया ने बरामद की 02 लाख से अधिक की नगदी ! UK24X7LIVENEWS

0
FB_IMG_1644758057936.jpg

आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न कराए जाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियों व SST, FST को सघन चैकिंग कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर आज दिनांक 13.02.2022 को उड़नदस्ता टीम चौखुटिया द्वारा थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत भूमिया तिराहा मासी मे चैकिंग के दौरान भिकियासैंण की ओर से आती हुई कार हुंडई i10 संख्या UK01A-4112 चैक करने पर चालक हेमेंद्र सिंह पुत्र श्री पूरन सिंह निवासी ग्राम सुतनिया थापला पोस्ट मासी थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा के कब्जे से ₹ 202900(दो लाख दो हजार नौ सौ रुपए) नगद बरामद हुए।


पूछताछ के दौरान हेमेंद्र सिंह उपरोक्त बरामद धनराशि के संबंध में कोई वैध कागजात/रसीद आदि नहीं दिखा पाया।
राज्य में आचार संहिता प्रभावी होने के कारण बिना रशीद के इतनी अधिक मात्रा में नकद धनराशि रखने व ले जाना वर्जित है। अतः चुनाव के दौरान धनराशि का दुरुपयोग की संभावना को देखते हुए FST द्वारा उक्त धनराशि को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की गयी ।

बरामदगी टीम
01-श्री रमेश चन्द्र पाण्डे (मजिस्ट्रेट/प्रभारी FST चौखुटिया )
02-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा
03-का0 दीपक कुमार
04-Hg बलवंत
05-वीडियोग्राफर हिमांशु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed