एक बड़ी ही शर्मनाक घटना आपको बता दें कि वोटिंग से ऐन पहले ख़ानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार उमेश कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है।
चौहान व सैनी समाज के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना देर रात की है जब बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला व उनका भांजा काले रंग की एंडेवर कार सँख्या
Black endeavour UP16CB8900 में माड़ाबेला क्षेत्र में वोट खरीदने के लिए पैंसे व शराब बांट रहे थे जिसका कि गाँव समाज के चौहान व समाज सैनी के लोगो द्वारा विरोध किया जा रहा था। उसी दौरान क्षेत्र में पत्रकार उमेश कुमार का काफिला जा रहा था। ऐसे में ग्रामीणों के विरोध औऱ उमेश कुमार के वहां पहुंचने से बौखलाए रवीन्द्र पनियाला के समर्थकों द्वारा उमेश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। जिससे उनकी गाड़ियों पर पथराव किया गया वहीं बीच बचाव में आये चौहान व सैनी समाज के लोगो पर भी जानलेवा हमला किया गया। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है । वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकार उमेश कुमार के समर्थको को घटना की जानकारी मिलने के बाद वो भी जगह जगह से पहुंचने शुरू हो गए हैं । सम्बंधित मामले में ख़ानपुर पुलिस स्टेशन पर उमेश कुमार के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
कुलमिलाकर इस घटना से पूरे समाज मे बसपा प्रत्याशी रविन्द्र पनियाला के खिलाफ रोष का माहौल है वहीं यहाँ से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार पर हुये जानलेवा हमले की सभी लोग निंदा कर रहे हैं।
