Latest news Social media Society Uttarakashi UK-10 Uttarakhand

उत्तरकाशी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, पवनदीप राजन के गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित । UK24X4LIVENEWS

विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। दिव्यांग मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिले के आइकन पवनदीप राजन ने गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।


स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार एवं जिला निर्वाचन से अधिकृत मतदान जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ शम्भू नौटियाल द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत स्नातक के छात्र-छात्राओं को स्लोगन, नारे, संबोधन व रेली निकाल कर जागरूक किया व महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के कर्मचारियों अधिकारियों को भी शपथ दिलाकर कर स्वतन्त्र , निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ शम्भू नौटियाल द्वारा मतदान की महता, सहभागिता व मतदान की शक्ति के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि मताधिकार की शक्ति वो शक्ति है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करता है, डॉ नोटियाल द्वारा यह भी बताया गया कि यदि आपको को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो आप नोटा (NOTA) का बटन दबाकर भी अपनी संवेधानिक शक्ति प्रदर्शित कर सकते हैं |

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला द्वारा बताया गया कि सभी छात्र व छात्राएं अपने घर,आस पास व पड़ोस में मतदाताओं को स्वतन्त्र , निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान हेतु प्रेरित
करें व मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने व मतदान दिलाने हेतु अपील की व सभी नए छात्र-छात्रा मतदाताओं को जो पहली बार विधान सभा 2022 में पहले पहले मतदान कर रहे है उन्हें शुभकामनाएं दी व मतदान में शामिल विद्यार्थियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर ले जाकर मतदान करने के लिये भी मदद करे व उनकी फोटो हमें प्रेषित करें किसी एक जिसको कि चयन के पश्चात पुरुष्कृत भी किया जाएगा डॉ परमार द्वारा वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइनके बारे में बताया कि कैसे इन सभी माध्यमों पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां के बारे में बताया व यह भी बताया कि जो भी प्रत्याशी मतदाता को शराब, मुर्गा और रूपए देकर प्रभावित करता है तो उसकी शिकायत ई विजिल एप्प पर दर्ज कर सकते हैं | इस अवसर पर महाविद्यालय स्वीप टीम के छात्र गब्बर सिंह, विज्ञान सिंह, आलोक, दीपक,मनीष पाल, धनवीर, ऋतिक आदि छात्र ने स्लोगन, नारे व रैली निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

✍️मनमोहन भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *