विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर उत्तरकाशी पुलिस की पैनी नजर ! UK24X4LIVENEWS

0

14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार ।👇

IMG-20220211-WA0046.jpg

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा चुनाव के दौरान अवैध मादक द्रव्यों, शस्त्रों की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में SST,FST टीमों के साथ-साथ सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एसओजी,एडीटीएफ की टीमों को लगातार चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं, चुनाव चैकिंग व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में गत रात्रि आज दिनांक 11.02.2022 को क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू की देखरेख में ब्रहमखाल क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व FSY-06 की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान महरगांव के पास से वाहन संख्या UA 07S-1057 मैक्स से एक युवक रामस्वरूप अवस्थी पुत्र पीतांबर दत्त उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम पुजार गांव, तहसील डुण्डा, जनपद उत्तरकाशी को 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया, वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज किया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-श्री अनुज सिंह- FSY-06 मजिस्ट्रेट
2-उ0नि0 श्री भगत दास- FSY-06
3-उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल-चौकी प्रभारी गेंवला
4-कानि0 जयवीर सिंह-चौकी गेंवला
5-कानि0 जयपाल सिंह-चौकी गेंवला
6-कानि0 अनुज सिंह- FSY-06
7-कानि0 मोहर सिंह- FSY-06

✍️मनमोहन भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed