श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे एक ट्रक जिसमे 09 लोग सवार थे, चौकी बचेलीखाल क्षेत्र के समीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरने की घटना पर SDRF रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर टीम द्वारा गहरी खाई में से रोप स्ट्रेचर की सहायता से 07 घायलों का सफल रेस्क्यू किया साथ ही 02 मृतकों के शव भी निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किये गए।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उपरोक्त वाहन एक ट्रक UK 07 TA 4601 है, जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। चौकी बचेलीखाल क्षेत्र भरपूर मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 09 लोग सवार थे, जिसमे से 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 07 लोग से घायल हो गए।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। तथा मृत लोगों से शव को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायलों के नाम :-
1. राहुल सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
2. दिनेश कुमार पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
3. मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
4. सतीश पुत्र ना मालूम निवासी नजीबाबाद उम्र 32 वर्ष
5. विपिन कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी गांमणि नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
6. उमेर पुत्र समसुद्दीन निवासी सराय हरिद्वार उम्र 15 वर्ष
7. वीरेंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टांडा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष