सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा: पूर्व अर्धसैनिक सम्मेलन में शामिल, डेमोग्राफिक बदलाव पर सख्त रुख। Uttarakhand 24×7 Live news

0
IMG_20251203_170348.jpg

हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गौलापार हेलीपैड में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीआरपीएफ परिसर काठगोदाम पहुंचे जहां अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि भी है यहां पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम स्थापित हो रहा है। ऐसे में हमारे उन सभी वीरों को नमन है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। और पूर्व अर्धसैनिक सम्मेलन में पहुंचकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे अतिक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले और लगातार हो रहे डेमोग्राफिक चेंज पर कहा कि घुसपैठियों को सबक सिखाया जाएगा, डेमोग्राफी चेंज नहीं होने दी जाएगी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित माहौल मिले इसके लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज कर रहे लोगों की जांच की जा रही है। और सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी देवभूमि हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित हो इसके लिए सरकार काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed