आपदा में साथ: पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा। Uttarakhand 24×7 Live news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए देहरादून पहुँचकर न केवल ज़मीनी हालात की गंभीरता को समझा, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाएँ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का आकलन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और प्रभावितों को यथाशीघ्र सहायता पहुँचाई जाए।
प्राकृतिक आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में प्रधानमंत्री की उपस्थिति ने प्रदेशवासियों में विश्वास और संबल का संचार किया है। उनका यह दौरा केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हर आपदा की घड़ी में उत्तराखंडवासियों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा रहा जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की एक-एक जान की कीमत है और इस कठिन समय में हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, NDRF, SDRF, सेना एवं अन्य राहत एजेंसियों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी से समन्वय बनाकर राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने का आग्रह किया।
