उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख, राहत कार्य तेज़ी से जारी। Uttarakhand 24×7 Live news

0
IMG_20250805_181006

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र स्थित धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से जन-धन की हानि की खबर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जाएं, ताकि प्रभावितों को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे।

सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबन्धित एजेंसियाँ मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में हेलीकॉप्टर की सहायता लेने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी, जिसमें राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधा और आवश्यक पुनर्वास शामिल है।

राज्य सरकार द्वारा एक उच्चस्तरीय टीम को भी क्षेत्र में भेजा गया है ताकि ज़मीनी हालात का मूल्यांकन कर प्रभावी राहत कार्य सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने आमजन से भी संयम बनाए रखने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed