उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया गहरा दुःख। Uttarakhand 24×7 Live news

0
20_04_2023-amit_shah_1_23390295

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते जन-धन की भारी हानि हुई है, जिसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में कोई बाधा न आए। श्री शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अन्य राहत एजेंसियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस आपदा को अत्यंत गंभीर मानते हुए अपना पूर्व निर्धारित दौरा स्थगित कर दिया है और तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। वे स्वयं राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करेंगे तथा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं और केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed