प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी की प्राकृतिक आपदा पर जताया शोक, केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की त्रासदी ने कई परिवारों को प्रभावित किया है। इस दुःखद घटना में कई लोगों की जान गई और व्यापक जन-धन की हानि हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री को हर संभव केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तरकाशी की इस आपदा से हुए नुकसान को शब्दों में बयान करना कठिन है। केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री धामी ने भी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री एवं आवश्यक सहायता तत्काल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
इस कठिन समय में पूरा देश उत्तरकाशी के लोगों के साथ खड़ा है और एकजुट होकर इस आपदा से निपटने की दिशा में कार्य कर रहा है।
