केंद्रीय मंत्री ने देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय बजट को बताया विशेष। Uttarakhand 24×7 Live news
जनजातीय मामलों की केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने देहरादून में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय बजट को काफी बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई बड़े और सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में हर स्तर से बेहतर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से कृषि, एमएसएमई, इंफ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा से ज्यादा इनवेस्टमेंट हो जिससे देश फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनामी तक पहुंचे इस पर फोकस किया गया है। इसके अलावा जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए भी केंद्र की ओर से कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
