गोविंद घाट में अलकनंदा नदी पर पुलना गांव और हेमकुंड साहिब जाने वाले मार्ग के लिए अस्थायी पुल का निर्माण। Uttarakhand 24×7 Live news
चमोली के गोविंदघाट में पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, पुलना और भ्यूंडार का संपर्क टूट गया था। पुल टूटने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गोविंद घाट में अलकनंदा नदी पर पुलना गांव और हेमकुंड साहिब जाने वाले मार्ग के लिए लोक निर्माण विभाग ने अस्थायी पुल का निर्माण कर दिया है। इसके साथ ही लोनिवि ने सामान्य आवाजाही के लिए 110 मीटर स्पान के वैली ब्रिज की जरूरत बताई है। इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे इससे पहले ही वैली ब्रिज तैयार हो जायेगा।
