देहरादून,सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर देहरादून के कनक चौक पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर अपनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जनरल बिपिन रावत को स्मरण करते हुए कहा जब वो जनरल बिपिन रावत से पहाड़ के युवाओं को सेना में नौकरी के लिए लंबाई में छूट को लेकर मिले थे, तो उन्होंने इस पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। उसी का परिणाम है कि बउत्तराखंड राज्य के युवाओं को सेना में लंबाई में 5 सेंटीमीटर की छूट जनरल बिपिन रावत की वजह से ही संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि बॉर्डर के दो ब्रिगेड पिथौरागढ़ और जोशीमठ में सेना के माध्यम से गांवों को संवारने का कार्य भी जनरल बिपिन रावत के प्रयासों से किया गया है।सीडीएस रावत ने सीमांत क्षेत्रों में पौधा रोपण के लिए विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत की यादों को जिंदा रखने के लिए गुनियाल गांव में भव्य सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है, जिसका मुख्य द्वार सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जा रहा है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस उत्तराखंड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश का गौरव थे। उन्हें सदैव असाधारण वीरता तथा साहस के लिए स्मरण किया जाएगा।
Related Articles
सरकारी भर्ती के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़। Uttarakhand 24×7 Live news
एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहां की एक संगठित गिरोह द्वारा भारतीय युवा खेल परिषद में फिजिकल एजुकेशन टीचर भारतीय रेलवे इनकम टैक्स आदि विभागों में सरकारी नौकरी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे थे और भर्ती कराने के एवज में फर्जी भर्ती सेंट्रो में […]
M.P.G. College Mussoorie के छात्र संघ 20 दिसंबर को सीएम धामी के समक्ष रखेंगे अपनी विभिन्न मांगे ! UK24X7LIVENEWS
रिपोर्ट : सुनील सोनकर मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रिंस पवार द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए बताया गया कि 20 दिसंबर को प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मसूरी में पार्किंग और टाउन हॉल का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं जिससे मसूरी वासियों के साथ […]
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के शपत ग्रहण में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी। Uttarakhand24×7livenews
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गाँधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भूपेन्द्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के ऊर्जावान नेतृत्व में गुजरात विकास के पथ पर […]